Site icon NEWS CORNERS

रूस-यूक्रेन वार नए मोड़ पर:चीफ ऑफ न्यूक्लियर प्रोडक्शन फोर्सज के बम ब्लास्ट में मौत पर क्या पलटवार करेगा रूस?

तो रिसेंटली देखिए रूस को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है। इनकी कैपिटल सिटी में इनके टॉप जनरल को यूक्रेन ने मार डाला है। रसिया के जो चीफ ऑफ न्यूक्लियर प्रोडक्शन फोर्सज थे इनको एक बम ब्लास्ट में मार दिया गया मास्को में । अब कई न्यूज़ आउटलेट्स यह क्लेम कर रहे हैं कि रूस ने यूक्रेन की मिलिट्री से ,यूक्रेन की सरकार के लोगों से पूछा कि क्या इसमें आपका हाथ है तो यूक्रेन ओपनली ये बात एडमिट नहीं कर रहा है ,जेलेस्की खुशियां नहीं मना रहे मगर यूक्रेन से बहुत सारे सोर्सेस यह कंफर्म कर रहे हैं कि यूक्रेन ने हीं एसासिनेट किया है।

ये भी पढ़िए>>> भारत का नौसैनिक परमाणु शक्ति K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की परीक्षण सफल

यूक्रेन अगर खुद यह बात चाहे सोर्सेज के थ्रू भी क्लेम करे ना पर फिर भी मीडिया को यूक्रेन बता रहा है कि – “IT HAS ASSASSINATED IN MOSCOW A RUSSIAN GENERAL WHO IT SAYS WAS DIRECTING CHEMICAL -WEAPON ATTACKS ON ITS TROOPS ” इससे देखिए एक खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है की RUSSIA एक बार अपना धैर्य खोकर एक बड़ा केमिकल या फिर पैरहैप्स न्यूक्लियर अटैक कर सकता है यूक्रेन पर ,क्योंकि यूक्रेन आज के समय RUSSIA के जो टॉप जनरल्स है उनका टारगेट में ला चुका है। आप सोच सकते हैं ,जो टॉप जनरल्स यह सोच रहे थे कि देखिए सोल्जर ही मरेंगे फ्रंटलाइन पर हम लोग तो मास्को में बिलकुल सेफ है ,इनकी भी जान आज के समय खतरे में है और आप इमैजिन कर सकते हैं ,इस डेवलपमेंट के बाद Vladimir Putin खुद बहुत ज्यादा गुस्सा फील कर रहे होंगे क्योंकि यह वह ऐसा मिलिट्री जनरल है IGOR KIRILLOV जो कई बार Vladimir Putin के साथ देखा गया है ,PUTIN कई बार इनके साथ बैठते थे ,युद्ध की नीतियां डिसाइड करते थे ,इनको मार डालना एक बहुत ज्यादा बड़ी बात है और इसके बाद Vladimir Putin डेफिनेटली कुछ बड़ा एक्शन लेंगे और पुतिन का एक्शन आखिर क्या होगा यह कोई बता नहीं सकता। लास्ट टाइम आप सबको याद होगा PUTIN ने बहुत सारे MISSILE बरसा दिए थे यूक्रेन पर ,इस बार RUSSIA क्या करेगा देखना होगा परन्तु इधर वे जो फुटेज सामने आई है ना इस अटैक की THIS IS QUITE SHOCKING के वाॅरफेयर में यह भी पॉसिबल है।

ये भी पढ़िए>>> ILLEGAL INDIAN IMMIGRANTS के साथ क्या करेगा अमेरिका?

यहां पर आप देखोगे रूस के जो यह जनरल है ,ये बिल्डिंग से बाहर निकलेंगे ,यह यूक्रेन के एजेंट कहीं से रूस में घुस गए और कार के पास एक बाइक पार्क कर दी जिसमें यह बम लगा हुआ था और जैसे ही जो यह आर्मी जनरल है यह बाइक के और कार के बिलकुल बीच में थे अचानक एक ब्लास्ट होता है। अगेन आज से पहले ऐसा देखा नहीं है इंडिया-पाकिस्तान की भी वॉर हुई है ,तो भी टॉप जनरल्स को कैपिटल में बम ब्लास्ट से मारना THIS IS ALL TOGETHER SOMETHING NEW और यहां पर अगर आपका सवाल यह है – कि यह जो जनरल है आखिर संभालता क्या था ?कुछ लोग कह रहे हैं – कि यह कोई बायोलॉजिकल वेपंस देखा था ,कुछ लोग कह रहे है केमिकल वेपंस यह बहुत सारे वेपंस ओवर सीज करता था रूस की । रूस के जो टॉप सीक्रेट वेपंस है उनकी जानकारी हैंडफुल लोगों को है Vladimir Putin और कुछ और जनरल्स उनमें से ही एक यह आदमी था। अब IGOR देखिए रेडिएशन केमिकल बायोलॉजिकल प्रोटेक्शन फोर्सज जो है रूस की ,इनको संभालता था। यूक्रेन ने काफी बार यह कहा है कि रूस ऑलरेडी केमिकल वेपंस इस्तेमाल कर चुका है यूक्रेनियन सोल्जर पर और यूक्रेन का कहना यह था कि जो यह केमिकल वेपंस है यह IGOR के अप्रूवल के बाद यूज किए जाते थे और यहां पर आपका एक सवाल आएगा – कि क्या सच में रूस ने केमिकल वेपंस यूज किए थे ? क्योंकि केमिकल वेपंस को वार में यूज करना यह बैन है ,केमिकल वेपंस बैन ट्रीटी के अंडर केमिकल वेपंस आप यूज नहीं कर सकते और USA और यूनाइटेड किंगडम ने मिलकर आरोप लगाया था रूस पर ,के रसिया ऐसे केमिकल वेपंस यूज कर रहा है ऑन यूक्रेनियन सोल्जर ,इस बेसिस पर UK ने कुछ महीने पहले रूस पर और एडिशनल सैंक्शंस भी इंपोज कर दिए थे। अब रूस की तरफ से आप अगर देखा तो इन लोगों ने हमेशा यह क्लेम्स रिजल्ट किए हैं और रूस ने यह कहा है कि इन्होंने केमिकल वेपंस यूज नहीं किया पर अगेन रियलिटी क्या है यह कोई सच में कंफर्म कर नहीं सकता। पर एक बात है यूक्रेन ने यह अटैक करके और इस अटैक को क्लेम करके अब एक दरवाजा खोल दिया है । रूस डायरेक्टली Volodymyr Zelenskyy को भी मारने की कोशिश करें क्योंकि अब स्टेटस बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं क्योंकि जिस जनरल को मारा है इसके ऊपर बस कुछ ही लोग बचे हैं और सीधा फिर Vladimir Putin खुद आते हैं। तो एक तरफ आप कह सकते हैं जो हम आज के समय देख रहे हैं यूक्रेन रूस वार के बीच में यह काफी नई चीज है ,उस सबके अलावा यूक्रेन ने रिसेंटली एक ऐसा स्टेप चला है जिससे एक बात साफ दिखती है ,यूक्रेन अभी के लिए वॉर खत्म करना नहीं चाहता। देखिए यूक्रेन में भी कंस्ट्रक्शन का सिस्टम है यह लोग अपने जो आम सिविलियन है उनको कहते हैं – कि आप आर्मी ज्वाइन करिए ,देश की रक्षा करिए ,रूस के अगेंस्ट लडिये। अब जो यह कंस्क्रिप्शन की AGE है ना यूक्रेन में ,यह पहले 18 साल की हुआ करती थी कि 18 साल से ऊपर जो भी व्यक्ति है उनको यूक्रेन वार के लिए भेज सकता है। अब यूक्रेन ने जो यह AGE है मोबिलाइजेशन की ,यह 18 से कम करके 14 कर दी है। 14 साल जी हाँ , 14 साल के बच्चे ही कहोगे उनको आप ,उन्हें यूक्रेन वॉर लाइन पर भेज सकता है। Vladimir Putin ने रिसेंटली इस मूव की काफी निंदा करी थी और यह दिखाया था कि यूक्रेन डेसपरेट है। यूक्रेन ट्रंप के आने से पहले चाहता है की रूस कुछ बड़ा कर बैठे जिससे यह वार उलझ जाएं लंबे समय तक। आप इमेजिन कर सकते हैं 15 साल ,14 साल के बच्चे यह वॉर लाइन पर जाएंगे ,लड़ेंगे और THIS IS GOING TO HAPPEN ,Vladimir Putin ने यहाँ पर क्लेम किया है – कि इस टाइप के जो टैक्टिक्स है ना यह हिटलर के जर्मनी ने किए थे। आप अगर वर्ल्ड वॉर 2 में देखो ,तब ऑपरेशन बारबाडोस जो हिटलर का जब वह फेल होने लग गया तब उस वक्त हिटलर ने जो AGE थी मोबिलाइजेशन गिराकर 18 से कम करके 14 साल कर दी गई थी और इसकी वजह से देखिए जर्मनी में बहुत सारे इनोसेंट बच्चे बिना वजह मारे गए थे वॉर में और हो सकता है अनफॉर्चूनेटली बोलना पड़ेगा कि रूस यूक्रेन वार में भी हो सकता है कि आगे ऐसा ही होगा ,तो सिचुएशन देखे यहां पर काफी खराब हो रही है और इन द फ्यूचर बहुत सी अपडेट आएंगे इस वॉर रिलेटेड।

ये भी पढ़िए>>> अडानी के बाद अमेरिका का टारगेट इंडियन रेलवे और डिफेंस सेक्टर। जानिए क्या है ये अमेरिका की सोची-समझी चाल?

Exit mobile version