Breaking
December 7, 2024

शेयर मार्केट को शुरू करने से पहले आपसे विनती है की आप पहले इसे पढ़े आईपीओ। ताकि आपको यह बिना किसी दिक्कत के समझ में आ जाये।

शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के शेयर खरीदे-बेचे जा सकते हैं। किसी भी दूसरे बाज़ार की तरह शेयर बाज़ार में भी खरीदने और बेचने वाले एक-दूसरे से मिलते हैं और मोल-भाव कर के सौदे पक्के करते हैं। पहले शेयरों की खरीद-बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी और खरीदने-बेचने वाले मुंहजबानी ही सौदे किया करते थे। लेकिन अब यह सारा लेन-देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों के जरिये होता है। इंटरनेट पर भी यह सुविधा मिलती है। आज स्थिति है कि खरीदने-बेचने वाले एक-दूसरे को जान भी नहीं पाते।

ये भी पढ़िए>>> SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन

आईपीओ में हमने जाना था की कंपनी अपने लिए पैसा इकठ्ठा कर रही है जिसके लिए आपको यानि पब्लिक को शेयर्स बेच रही है। अब आपको ऐसी कंपनियों के शेयर्स खरीदने चाहिए जिनके शेयर्स की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है; और ये पता करने का सबसे आसान तरीका है “गूगल”। आप गूगल पर विजिट कीजिये और सर्च कीजिये “HINDUSTAN UNILEVER LIVE SHARE PRICE ” अब आपके सामने एक चार्ट आएगा जिसपर आपको “max” पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का चार्ट दिखाई देगा।

ये भी पढ़िए>>> क्या कहती है ATNI की नई रिपोर्ट? Multinational Food निर्माता कंपनियाँ भारत में निकृष्ट गुणवत्ता के उत्पादने बेचती हैं?

पर जैसे आप देख पा रहे है की इस कंपनी के शेयर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। किसी भी कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ती जा रही है तो ऐसे शेयर में निवेश करना फायदेमंद होता है। अब आप गूगल पर कम से कम ५ कंपनियों का चार्ट देखिये और उन कंपनियों के नाम शॉर्टलिस्ट (सूचि बनाइये )कीजिये जिनके शेयर की कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है और ऐसी कंपनियों के शेयर की कीमत पर नजर बनाये रखिये।
हमें पता है की आप सोच रहे होंगे की पिछले कई सैलून से शेयर की कीमत बढ़ रही है यह देख कर निवेश कर देंगे ,और अगर अब गिरना शुरू कर दे तो ?

दरअसल तीन बातें आपके इस परेशानी को हल कर सकते है।

1. इतिहास अपने आप को दोहराता है।

2. बड़ा निवेश ऐसे ही शेयर में किया जाता है जिसकी कीमत लगातार बढ़ रही है। तभी तो वो सालों से बढ़ता जा रहा है।

3. स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति )उसी विद्यार्थी को दी जाती है जो लगातार पास हो रहा हो। और लगातार बढ़ने वाला स्टॉक विद्यार्थी है।

आपका डर जायज है पर हकीकत कुछ र ही है। इसलिए शेयर शॉर्टलिस्ट करना शुरू कर दीजिये। सामान्य से गूगल सर्च से भी आप सही शेयर्स की लिस्ट निकल सकते है।

ये भी पढ़िए>>> Gold investment in India: भारत में सोने में निवेश कैसे करें

कुछ साल पहले तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मे सीधे खरीद फरोख्त करनी पड़ती थी। पिछ्ले कुछ सालो से कम्प्यूटरो और इंटरनेट के माध्यम से कोई भी घर बैठे शेयर्स को ऑनलाइन खरीद और बेंच सकता है। सूचना क्रांति का ये एक उत्कृष्ट नमूना है। जो काम पहले कुछ पैसे वाले लोग ही कर सकते थे अब वो सब एक आम आदमी भी कर सकता है।

शेयर बाज़ार को दो वर्गों में बांटा जाता है, पहला प्राइमरी मार्केट और दूसरा सेकेंडरी मार्केट;

प्राइमरी मार्केट में कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज में पहली बार सूचीबद्ध होती है और अपने शेयर जारी करती हैं। कंपनियां आईपीओ (इनिशियल पब्लिक आफरिंग) के जरिए अपने शेयर पहली बार शेयर बाज़ार में इशू करती हैं और बाजार से पूंजी जुटाने का प्रयास करती है।

सेकेंडरी मार्केट को एक्सचेंज ट्रेडेड मार्केट भी कहते हैं। यह एक रेगुलर मार्केट है, जहां पर कंपनियों के शेयर्स की ट्रेडिंग रेगुलर बेसिस पर होती है। निवेशक शेयर ब्रोकर के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज में अपने ट्रेडिंग ऑर्डर्स को पूरा करते हैं।

आजकल सभी शेयर डीमटीरिअलाइज़्ड होते है। शेयरो के अलावा निवेशक भारतीय म्यूचुअल फंड मे भी पैसा लगा सकते हैं।

आम ग्राहक को किसी डीमैट सर्विस देने वाले बैंक मे अपना खाता खोलना पडता है। आजकल कई बैंक जैसे आइसीआइसीआइ, एच डी एफ सी, भारतीय स्टटे बैंक, एक्सिस बैंक, इत्यादि डीमैट सर्विस देते है। इस तरह के खाते की सालाना फीस 500-800 रु तक होती है।

कंपनी के एक शेयर की कीमत और उसमे आज जो बदलाव हुआ है उसे कुछ इस तरह से आप देख सकते है।

ये भी पढ़िए>>> भविष्य के 5 best technology स्किल जो आपको देंगे बेहतर job सिक्योरिटी

ITC 474.00 INR+16.85 

1. ITC = आई टी सी यह इंडियन तम्बाखू लिमिटेड कंपनी का सिम्बोल (शेयर का नाम है )

2.474.00 = यह इस वक्त कंपनी के एक शेयर की कीमत है।

3. + = यह तेजी का संकेतक है की आप इस शेयर की कीमत बढ़ी है। – = यह आदि का संकेतक है।

4. 16.85 = आज इस शेयर की कीमत आज सुबह से अब तक 16.85 सोला रुपये पांच अस्सी पैसे बढ़ गयी है।

5. 3.69% = यह प्रतिशत में कितना बदलाव व है यह दर्शाता है।

यानि अगर अपने इस शेयर को सुबह मार्केट खुलते ही ख़रीदा होता तो अब तक आपको प्रति शेयर 16.85/- का प्रॉफिट हो जाता। आप जितने चाहे शेयर्स खरीद सकते है। इस शेयर का नाम,कीमत,प्रतिशत आपके हरे रंग में नजर आ सकते है जिसका मतलब है की आज सुबह से इस शेयर को खरीदने वाले निवेशक मुनाफे में है। अगर लाल रंग है तो इसे खरीदने वाले निवेशक नुकसान में है।

<<  BACK  >>       << NEXT >>

ये भी पढ़िए>>> Amla (Indian Gooseberry): रोजाना खाली पेट 1 आंवला चबाने के फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *