Breaking
January 31, 2025

Russia invent Cancer Vaccine:जानिये कैसे पूरी मानवजाति के लिए वरदान साबित हो सकती रूस की Cancer Vaccine!!

पूरी दुनिया आज के समय बात कर रही है RUSSIA की लेटेस्ट इन्वेंशन के बारे में ,जो पूरी मानवता को हमेशा के लिए बदल सकती है। RUSSIA ने रिसेंटली यह क्लेम कर दिया है – कि इन्होंने कैंसर वैक्सीन बना दी है। यहां पर आपको समझना होगा यह कैंसर क्योर नहीं है ,जिसको कैंसर हो गया वह नहीं बच पाएगा मगर कोई हेल्दी आदमी है वह यह वैक्सीन ले सकता है और रूस साइंटिस्ट के हिसाब से उसको कैंसर होने के चांसेस बहुत ज्यादा कम हो जाएंगे और RUSSIA का मानना यह है कि इन द फ्यूचर यह एक कैंसर फ्री कंट्री बनाना चाहते हैं क्योंकि यह वैक्सीन RUSSIA अपनी जनता को फ्री ऑफ कॉस्ट बांटने वाला है ,उसके अलावा कई रिपोर्ट यह भी कह रही है कि RUSSIA की जो फ्रेंडली कंट्रीज है उनको भी यह वैक्सीन RUSSIA या तो फ्री ऑफ कॉस्ट या तो बहुत ज्यादा सब्सिडाइज रेट पर एक्सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़िए>>> रूस-यूक्रेन वार नए मोड़ पर:चीफ ऑफ न्यूक्लियर प्रोडक्शन फोर्सज के बम ब्लास्ट में मौत पर क्या पलटवार करेगा रूस?

आप इमेजिन कर सकते हैं,यह एक गेम चेंजिंग आईडिया है और हम उसको गेम चेंजिंग इसलिए कह रहे है क्योंकि RUSSIA की सरकार ने खुद एडमिट किया है – कि इस वैक्सीन की सिर्फ एक डोज कि कॉस्ट पड़ती है 3 लाख रूबल। रूबल रूस की करेंसी है ,आज के समय बहुत ज्यादा डेप्रिसिएशन हो चुकी है एक टाइम पर ,एक रूबल के बदले में दो इंडियन रुपया मिला करते थे ,यह यूक्रेन वॉर से पहले का जमाना है ,सैंक्शंस की वजह से RUSSIA की करेंसी बहुत ज्यादा गिर गई है। अगर आपके पास 80 या फिर 90 पैसे हैं तो उसके बदले में एक रूबल मिल जाता है तो जो यह ₹3 लाख रूबल का अमाउंट है इंडियन रुपीज में रफली 2 .5 लाख रुपए के आसपास हो गए है ,तो एक डोज इस वैक्सीन की कीमत 2 .5 लाख रुपए की है। रशियन गवर्नमेंट पर यह खर्चा आएगा मगर RUSSIA ने कहा है – कि अपनी जनता को अपनी आबादी को बचाना इनके लिए बहुत इंपॉर्टेंट है क्योंकि RUSSIA आपको पता होगा एक ऐसा कंट्री है जिसकी आबादी बहुत ही ज्यादा तेजी से कोलैब्स कर रही है। तो RUSSIA अभी के लिए यह सोचा है – कि बहुत इंपॉर्टेंट है कि जो यहां पर यंग लोग हैं ,वह कल को कैंसर से पीड़ित ना हो जाए ,वह सफर ना करें ,तो उनके लिए यह वैक्सीन जीवन कवच का काम करेगी और कई साइंटिस्ट ने यहां पर यह का है – कि ऐसा नहीं है कि RUSSIA ने सिर्फ एक फार्मूला बना दिया है ,जो सबको आप दे सकते हैं। RUSSIA के जो चीफ ऑंकोलॉजिस्ट है ,ऑंकोलॉजी आपको पता होगा कैंसर की स्टडी को कहते हैं ,तो जो RUSSIA के चीफ ऑंकोलॉजिस्ट है उन्होंने कहा है – कि देखिए हर आदमी के लिए इस वैक्सीन में थोड़े से बदलाव किए जाएंगे ,उसकी बॉडी की स्टेट को देखकर ,उसका ब्लड ग्रुप क्या है ,क्या हिस्ट्री रही है ,यह सब चीज देखकर उसको एक वैक्सीन का शॉट दिया जाएगा। तो इस वजह से भी एक डोज की कॉस्ट यहां पर 2 .5 लाख रुपए के आसपास है ,क्योंकि ऐसा नहीं है कि बस यहां पर एक फार्मूला तैयार कर दिया और सबको सेम वैक्सीन इंजेक्ट हो रही है ,जो मेन कांसेप्ट है वैक्सीन का एक MRNA वैक्सीन का वह सेम ही है। मगर इसमें भी एक पेशेंट को टेस्ट किया जाएगा और उस टेस्ट के बाद ही यह वैक्सीन RUSSIA देगा और अगर हम बात करें ह्यूमैनिटी की ,एक सेकंड के लिए हम भूल जाएं की अलग-अलग रेस है ,अलग-अलग देश है ,अलग -अलग भाषाएँ है ,अगर हम ह्यूमैनिटी की बात करें तो हर ह्यूमन बीइंग को आज के समय प्रे करना चाहिए कि RUSSIA सफल हो जाए क्योंकि अगर RUSSIA सफल हो जाता है ,यह एक कैंसर फ्री कंट्री बना देते हैं फ्यूचर के लिए ,इससे देखो कई लाखों लोग , करोड़ों लोग बच सकते हैं एक बहुत ज्यादा पेनफुल डेथ से ,कैंसर से।

ये भी पढ़िए>>> Adenovirus Infection in Children: अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए लक्षण एवं उपचार जानें

देखिए कैंसर हर साल करोड़ लोगों की जान लेता है 2021 में बताया गया था 15 परसेंट मौते हुई है कैंसर की वजह से और कभी अपने लाइफ में अगर किसी कैंसर पेशेंट को देखा हो ,आप समझ सकते हैं बहुत पीड़ा होती है और उनके जो फैमिली मेंबर्स हैं वह भी हेल्पलेसली बस देख ही सकते हैं ,क्योंकि कैंसर का इलाज बहुत कॉम्प्लिकेटेड होता है ,काफी बार बहुत ज्यादा साइड इफेक्ट्स वाली मेडिसिन लेनी होती है ,फिर वह भी काम ना करे तो कीमोथेरेपी आपको यूज करनी होती है। कीमोथेरेपी का काफी अजीब सा एक इंपैक्ट करता है बॉडी पर और कई लोग उसके बाद भी बच नहीं पाते ,कैंसर की जो डिटेक्शन है वह बहुत लेट होती है ,तो हर साल RUSSIA में ही अगर आप देखे तो लाखों लोग मरते हैं कैंसर की वजह से। तो Vladimir Putin यहां पर एक लॉन्ग गेम खेल रहे हैं एक बार को आप कह सकते हैं। अगर एक डोज की कॉस्ट 2 .5 लाख रूपए है। तो रशियन गवर्नमेंट क्या कर रही है ? यह लोग तो सोने की खदान में बैठे हैं ,खूब सारा पैसा कमाओ। यहाँ पर Vladimir Putin को यह बताएं – कि अब ना इनको वेस्टर्न कंट्रीज को चैलेंज करना होगा ,USA की जो डोमिनेंस है ,हम सिर्फ मिलिट्री डोमिनेंस की बात नहीं कर रहे ,USA हमारे मन को भी डोमिनेट करता है क्योंकि हम आसपास देखते हैं हर जगह आपको यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका से निकली हुई टेक्नोलॉजी आपको मिलेगी ,जीस प्लेटफार्म पर हम बात कर रहे है ,यह भी USA कंपनी को बिलॉन्ग करता है और starlink  देख लीजिए यह USA का है ,उसके अलावा मेडिकल क्षेत्र में बहुत सारे जो इलाज सामने आए हैं ,इन द लास्ट 50 – 60 इयर्स यह सब USA से ही सामने आए हैं ,इनमें से ज्यादातर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका से ही सामने आए हैं और इसकी वजह से देखिये USA को मिली है बहुत सारी सॉफ्ट पावर , लोग USA को रिस्पेक्ट की तरह देखते हैं। आज के समय हम कहेंगे ऐसा 2024 इंडिया में बहुत अच्छे-अच्छे हॉस्पिटल्स बन गए हैं ,एम्स को आप कह सकते हैं एशिया के जो टॉप हॉस्पिटल्स हैं उनमें उसका नाम आता है। पर एक टाइम पर ऐसा नहीं था ,आज भी आप अगर देख लीजिए जिसके पास बहुत सारा पैसा होता है वह कोशिश करते हैं कि वह USA में जाएं या फिर UK में जाएं ,तो अब RUSSIA यह चाहता है – कि दुनिया में RUSSIA को देखा जाए AS AN INNOVATOR ,RUSSIA की जो यह इमेज है ,एक ऐसा देश है जो यूक्रेन के अगेंस्ट वॉर करता है ,जहां पर नॉर्थ कोरियाई सैनिक लड़ते हैं ,यह जो इमेज है ना Vladimir Putin उसको चेंज करना चाहते हैं और उसका एक बहुत अच्छा तरीका यह है – कि अपने देश में ,फ्री में ऐसी वैक्सीन बाँट दो जिससे देश के नागरिकों को कैंसर होने का खतरा काफी कम हो जाएगा। अब जो यह वैक्सीन है RUSSIA रोल आउट करेगा 2025 में इंटरेस्टिंगली ये वही साल है ,जब Vladimir Putin भारत में आएंगे तब इस वैक्सीन को भी ये मेंशन करेंगे क्योंकि Vladimir Putin इस प्रोजेक्ट में बहुत ज्यादा इंवॉल्व रहे हैं आज से कई हफ्तों पहले ,एक्चुअली फरवरी 2024 में Vladimir Putin ने कहा था – कि हम बहुत ज्यादा करीब है एक कैंसर वैक्सीन के।

अब इससे रिलेटेड अभी बहुत सारी डेवलपमेंट्स और सामने आएंगी , यह वैक्सीन कैसे काम करती है ,पेशेंस पर इसका क्या इम्पैक्ट होगा। तो “THIS IS A LIFE CHANGING NEWS “। अगर यह वैक्सीन सफल होती है ,तो बहुत से भारतीयों को कैंसर से भी बचाया जा सकता है ,क्योंकि RUSSIA इंडिया को भी एक फ्रेंडली कंट्री मानता है। पर हमे पता नहीं 2 .5 लाख की ये वैक्सीन अगर यह सब्सिडाइज रेट पर भी इंडिया में भेजते हैं ,तो क्या पर डोज एक लाख के आसपास की पड़ेगी ?क्योंकि लगता नहीं है इंडिया में फ्री में देंगे ,तो यह भी एक पॉसिबिलिटी है – कि यह वैक्सीन आ तो जाए पर सिर्फ अमीर लोग ही इस वैक्सीन को ले पाएँगे।

ये भी पढ़िए>>> Fact check: क्या मोरिंगा( Moringa) में दही से नौ गुना अधिक प्रोटीन होता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *