Breaking
December 12, 2024

दुनिया को न्याय की दुहाई देनेवाली अमेरिका में न्याय का मजाक : प्रेसिडेंट बिडेन ने की अपने बेटे की सजा माफ़

आज अमेरिकियों का एक बार और  रियल चरित्र उजागर होते देखेंगे हम। यह वह लोग हैं जिनके ऊपर ट्रस्ट करते हुए दुनिया अपना न जाने कितना नुकसान उठा चुकी है। आज अमेरिकियों को ही पता चला कि सब राजनीति है और यह लोग जिस तरह के नजरिया रखते हैं ,जिस तरह का व्यवहार रखते हैं वह चुनाव प्रचार में और रियल लाइफ में  कितने अलग हैं। BIDEN जो की 20 जनवरी तक ही राष्ट्रपति हैं ,राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उन्होंने अपनी क्षमादान शक्तियों का उपयोग किया। ट्रम्प 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति का पद संभालेंगे लेकिन उससे पहले उनके पास असली ताकते हैं। जिस तरह से BIDEN ने हाल ही में यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल चलाने की परमिशन दी ,ठीक उसी तरह से यानी कि वह सारे काम जो यह पहले नहीं कर रहे थे लास्ट में जिसको अपने अपने क्षेत्र में भाषा में हमारी तरफ कहा जाता है “खाया नहीं तो डूलाया सही “कि हम नहीं कर सके तो क्या है चलो इसका नुकसान कर देते हैं। बिल्कुल वैसे ही इस समय BIDEN अपने बेटे के लिए जाते-जाते उसे 25 साल की सजा से बचा गए उनके बेटे का नाम है HUNTER BIDEN जो कि ड्रग एडिक्ट है ,झूठा है ,जिसने झूठी इनफॉरमेशन दे कर GUN रखी। जिसके ऊपर तमाम प्रकार के टैक्स इवेज के चार्जेस हैं , टैक्स ना भरने के चार्जेस है ,तमाम प्रकार के इसके ऊपर लगे हुए चार्जेस से इसे 4 दिसंबर को ही कम से कम 25 साल तक की सजा संभव थी देलावेयर कोर्ट में लेकिन अपने बेटे को बचाने के लिए BIDEN ने इन्हें पहले ही राहत दे दी। राष्ट्रपति की यह राहत क्षमादान शक्ति है जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति को प्राप्त है ,जैसे भारत के राष्ट्रपति को भी प्राप्त है। यही कारण है कि अखबारों की सुर्खियों में BIDEN का क्रिटिसिज्म है BIDEN ने किस प्रकार से अपने बेटे को छोड़ा उसका कानूनी कारण भी बताएंगे ,कानून तरीका भी बताएंगे और इस पूरे घटनाक्रम को भी बताएंगे कि – पता कैसे चला अमेरिका में क्रिटिसिज्म किस प्रकार से हो रहा है इन्हें किस प्रकार से पकड़ पकड़ कर घसीटा जा रहा है कि आप जब चुनाव प्रचार में थे और जब आप राष्ट्रपति थे आपसे कई बार पूछा गया इलेक्शन से पहले,की क्या आप अपने बेटे का अपराध माफ करेंगे? आपने हर बार मना किया व्हाइट हाउस के स्पोक पर्सन के द्वारा भी मल्टीपल टाइम मना किया गया। लेकिन फिर भी अपने बेटे के प्रति प्यार है उसको दिखाते हुए उसके अपराधों पर आंख मूंद लिए। ऐसे में न्याय की बात करने वाला अमेरिका क्या वाकई में न्याय दे रहा है? यह अमेरिका में पहली बार है जब किसी राष्ट्रपति ने अपने बेटे के ही अपराध माफ कर दिए हो।

ये भी पढ़िए>>> AMERICA-CHINA TRADE WAR :चीन ने फिर से अमेरिका को दी वार्निंग!

ये भी पढ़िए>>> RBI CONFLICT या खुद TATA SONS अपना IPO नहीं लाना चाहता?

यहां पर खबर बनती है US प्रेसिडेंट के बारे में की उन्होंने किस तरह से यह किया। BIDEN ने अपनी तरफ से बयान देकर कहा कि मेरे बच्चे को टारगेट किया जा रहा था और उसको बार-बार मेरी वजह से निशाना बनाया जा रहा था जो कि गलत था ,इसीलिए मैंने अपनी तरफ से उसे राहत दे दी है। मैंने अपने चुनाव प्रचार में देखा कि उसे निशाना बनाकर मेरे चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा था इसलिए मैंने उसे अपनी तरफ से राहत दी है। बकायदा राष्ट्रपति की तरफ से एक प्रेसिडेंशियल स्टेटमेंट जारी किया गया और उसे स्टेटमेंट में अपने इस कृत्य को BIDEN ने सही ठहराया।

ये भी पढ़िए>>> भारत का नौसैनिक परमाणु शक्ति K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की परीक्षण सफल


हम थोड़ा डिटेलिंग में आपको बताएंगे कि अमेरिका में प्रावधान क्या है और क्या भारत के राष्ट्रपति भी किसी को माफ कर सकते हैं? यह खबर इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है कि 4 दिसंबर को इन्हें सजा बोलनी थी यानी कि कल इनको सजा बोल जानी थी लेकिन 2 ही दिसंबर को BIDEN ने अपने बेटे को माफ करके 25 साल के लिए जेल जाने से रोक लिया। अमेरिकी संविधान के आर्टिकल 2 के क्लोज 2 में यह प्रावधान है कि अमेरिकी राष्ट्रपति किसी भी शख्स की सजा को माफ कर सकता है। इनके संविधान का यह प्रावधान राष्ट्रपति को न्यायपालिका की स्वतंत्रता के साथ संतुलन बनाने के लिए साथ ही साथ न्यायपालिका किसी के साथ गलत न्याय ना कर दे इसलिए दिया गया है।

ये भी पढ़िए>>> अमेरिका को नफ़रत : अडानी से या भारत की तरक्की से

ये भी पढ़िए>>> Adenovirus Infection in Children: अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए लक्षण एवं उपचार जानें

भारतीय प्रणाली में क्षमादान का अधिकार:

  1. अनुच्छेद 72 और 161:
    • भारतीय संविधान के तहत, राष्ट्रपति और राज्यपाल को क्षमादान देने या सजा कम करने का अधिकार है।
    • यह अधिकार मंत्रिपरिषद की सलाह पर दिया जाता है।
  2. क्षमादान का प्रभावभारत में क्षमादान से अपराधी को सजा, दोषसिद्धि और अयोग्यता से पूरी तरह मुक्त किया जाता है।
  3. क्षमता का दायरा:
    • राष्ट्रपति का अधिकार (अनुच्छेद 72): राष्ट्रपति संघीय अपराधों, मृत्यु दंड और केंद्रीय कानूनों से जुड़े मामलों में क्षमादान, सजा टालने या कम करने का अधिकार रखते हैं।
    • राज्यपाल का अधिकार (अनुच्छेद 161): राज्यपाल राज्य के अपराधों और राज्य की कार्यकारी शक्ति के तहत आने वाले मामलों में समान अधिकार रखते हैं।


यहां पर आर्टिकल 2 के सेक्शन 2 में यह बात मेंशन है कि – राष्ट्रपति क्षमादान दे सकता है। क्षमादान की यह शक्ति सामान्यतः राष्ट्रपति की पावर में उपस्थित है जो भारत में भी है भारत के राष्ट्रपति को यह पावर आर्टिकल 72 में दी गई है अमेरिकी राष्ट्रपति को अमेरिकी आर्टिकल 2 के सेक्शन 2 के अंदर दी गई है। हमारे देश का राष्ट्रपति फेडरल और स्टेट क्राइम्स दोनों में क्षमा दे सकता है ,लेकिन अमेरिका का राष्ट्रपति केवल फेडरल क्राइम्स के लिए क्षमादान दे सकता है। क्षमादान यहां पर देना ही अपने आप में बड़ी उपलब्धियां में है।
हमारे संविधान में क्षमादान के अलग-अलग प्रारूप हैं – PARDON ,COMMUTATION ,REMISSION ,RESPITE ,REPRIEVE AND SUSPENSION प्रकार से क्षमादान दिया जा सकता है।

ये भी पढ़िए>>> SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन

ये भी पढ़िए>>> IPO: कैसे ख़रीदे आईपीओ?

ये भी पढ़िए>>> Gold investment in India: भारत में सोने में निवेश कैसे करें

अमेरिकी राष्ट्रपतियों द्वारा क्षमादान की परंपरा:

अमेरिका में राष्ट्रपति द्वारा क्षमादान देने की प्रक्रिया एक लंबी और ऐतिहासिक परंपरा है। इसका उपयोग दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के राष्ट्रपतियों ने किया है।

  1. जो बाइडन के क्षमादान: डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल में अब तक कुल 26 क्षमादान दिए हैं।
  2. डोनाल्ड ट्रंप के क्षमादान: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कुल 237 क्षमादान जारी किए। इसमें 143 सज़ा माफ़ी और 94 सज़ा में कटौती शामिल थी।
  3. बराक ओबामा के क्षमादान: डोनाल्ड ट्रंप के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने 8 साल के कार्यकाल में 1,927 क्षमादान दिए। इसमें 1,715 सज़ा में बदलाव और 212 सज़ा माफ़ी शामिल थीं।
  4. बिल क्लिंटन का क्षमादान: 2001 में राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपने सौतेले भाई रोजर क्लिंटन को कोकेन से जुड़े 1985 के अपराध में माफ़ी दी।

हमारे राष्ट्रपतियों के द्वारा दिए गए क्षमादान की एक लंबी फेहरिस्त है ,जिसमें सभी राष्ट्रपतियों ने कभी ना कभी किसी न किसी प्रकार का क्षमादान दिया है। बात की जाए अमेरिकी राष्ट्रपतियों की तो BIDEN ने अब तक 26 क्षमादान दे दिए हैं यानी लोगों को राहत दी है और अगर देखा जाए तो इससे पहले जब TRUMP राष्ट्रपति थे BIDEN से पहले 2020 में तब उन्होंने भी अपनी बेटी इवांका के पति और अपने दामाद चार्ल्स कुशनर को क्षमादान दिया था। तो अपनों को राहत देने की परंपरा रही है। ऐसे ही कभी बिल क्लिंटन ने 2001 में अपने छोटे सौतेले भाई रोजर क्लिंटन को कोकेन के मामले में अपराध की क्षमा दी थी। ऐसा ही पहले हुआ है लेकिन ट्रंप के पास दिए गए क्षमादान की संख्या ज्यादा है। TRUMP जब व्हाइट हाउस में थे तो उन्होंने कुल 143 तो सजा माफी और 94 सजाएँ को कम किया था। और ओबामा ने अपने 8 साल के कार्यकाल में 1927 क्षमादान दिए थे ,जिनमें से 1715 सजा में बदलाव के थे और 212 सजा माफी के थे। अगर यह फेहरिस्त देखी जाए ,DONALD TRUMP ने इवांका ट्रंप के पति को क्षमादान दिया था।

ये भी पढ़िए>>> क्या कहती है ATNI की नई रिपोर्ट? Multinational Food निर्माता कंपनियाँ भारत में निकृष्ट गुणवत्ता के उत्पादने बेचती हैं?

पूरे अमेरिकी राष्ट्रपतियों में जो सबसे ज्यादा क्षमा देने वाले लोग हैं उनकी लिस्ट है और उस लिस्ट के अंदर TRUMP सबसे नीचे वाले पायदान पर आते हैं। BIDEN का तो नाम भी नहीं आता है हालांकि वह 26 क्षमादान दे चुके हैं। 20 जनवरी तक BIDEN पद पर रहेंगे और उन्होंने अपने इस क्षमादान में अपने बेटे को क्षमादान देना चुना यही सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। इनके बेटे पर जो अपराध लगे थे उनमें सबसे ऊपर था अमेरिकी कानून का वह प्रावधान जिसमें कोई व्यक्ति बंदूक खरीदने से पहले अपनी जानकारी में झूठ नहीं बोल सकता। अमेरिका में गन कल्चर है ,अमेरिका में दुकान से बंदूक खरीदी जा सकती है ,जैसे भारत के कई राज्यों में शराब की दुकान से शराब। अमेरिकी दुकानों से लाइसेंस वाली दुकान से बंदूक खरीदते समय आपको अपनी तरफ से यह बताना होता है कि आप ड्रग के एडिक्ट नहीं है। ड्रग एडिक्ट्स को बंदूक रखने पर माना है अगर ड्रग एडिक्ट्स बंदूक रखता है तो उसके ऊपर 10 साल की सजा है और बन्दुक लेने से पहले अगर झूठ बोलकर के अपने बंदूक ली है तो भी आपको 10 साल की सजा है। तो यानी कि खरीदते समय झूठ बोलने की सजा और खरीद लिया उसके बाद बंदूक के साथ पकड़े जाने पर 10 साल की सजा तो कुल इस प्रकार से 20 साल की वजह बनती है। तो यहां पर इनको 10 साल और 10 साल इस तरह से और झूठी जानकारी लाइसेंस विक्रेता को बंदूक खरीदते वक्त देने पर। तो इस प्रकार से कुल 25 साल की सजा इनके गन के ऊपर बनती है साथ में इनके टैक्सेशन के कारण भी इनके ऊपर क्योंकि इन्होंने ITR अपना गलत भरा था। अमेरिका के गन कल्चर के बारे में – पूरी दुनिया में जितने भी लोग रहते हैं उनके पास 857 मिलियन गन है बंदूके हैं। उनमें से लगभग आधिया कहिए तो 46 परसेंट गन पर्सनली अमेरिकंस होल्ड करते हैं। अमेरिका की जितनी आबादी है उसका 120 परसेंट वहां पर गन है इस गन का दुरुपयोग किस हद तक है इसका अंदाजा ऐसे लगाइए कि हर 1 लाख में से चार व्यक्ति अमेरिका के अंदर गन वायलेंस का 2019 तक शिकार रहा है। अमेरिका के अंदर 44% जो सुसाइड से वह गन के उपयोग से होते हैं। अमेरिका इकलौता ऐसा डेवलप्ड कंट्री है जहां पर मास शूटिंग होती है जिसे गुस्सा आया वह गया गन से अपनी स्कूल में ही या कॉलेज में ही गन चला कर आ गया ऐसे आपने कईयों बार मसले देखे होंगे ,यही कारण है कि अमेरिकी चुनाव में गन कल्चर भी एक बड़ा विवाद का कारण बना था जहां BIDEN गंन कल्चर के खिलाफ रहे वही TRUMP गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों में रहे हैं। अमेरिका में मल्टीपल टाइम इस बात को लेकर प्रोटेस्ट होते हैं कि अमेरिका के अंदर गन कल्चर नहीं होना चाहिए लेकिन यहां गन कल्चर अभी बदस्तूर जारी है। सजा मिलने से 2 दिन पहले जो HUNTER को माफी मिली ,असल में 25 साल की सजा जिसको जेल जा सकते थे उसमें प्रावधान था कि अगर इन्हें फर्स्ट टाइम क्रिमिनल मानकर सजा में माफी भी दी जाए तो भी कम से कम यह 12 से 16 महीने के लिए जेल जाते लेकिन पिताजी ने दो दिन पहले ही इनकी क्षमा माफी कर दी। ऐसे में इनके साथ में एक और मामला जुड़ता है जो ना केवल गन का था ,ड्रग्स का था बल्कि टैक्स एवेजन था जिसमें पता चलता है कि इन्होंने 11. 84 करोड रुपए की टैक्स चोरी की थी और इस टैक्स चोरी को यह ड्रग्स , सेक्स वर्कर और अय्याशी के सामानों के खरीद में इस्तेमाल किया करते थे। इनके ऊपर 9 मामले टैक्स चोरी के दर्ज हैं। असल में इनके बारे में यह पता कैसे चला कि यह ड्रग्स लेते हैं या इन्होंने गलत जानकारी दी है गन खरीदते समय। इनके बारे में जानकारी दी इनकी गर्लफ्रेंड ने कोर्ट में गवाही के रूप में कि इन्होंने गलत जानकारी दी है। अब वह क्या कहानी है – असल मायने में हंटर की पूर्व प्रेमिका है जिनका नाम है हेली उन्होंने कोर्ट में बयान देकर के बवाल खड़ा कर दिया था और कहा कि जब उन्होंने हंटर की कार की तलाशी ली तो उन्हें वहां पर गन मिली थी।

ये भी पढ़िए>>> Upcoming Cars 2025: अगले साल इंडिया में लॉंच होने वाली गाड़ियां

यह हेली है और इन्हीं के बयान से इनके ऊपर यह क्लेम प्रूव हुआ था कि यह ड्रग एडिक्ट हैं ,साथ में यह गन रखते हैं ,गन खरीदने से पहले भी यह ड्रग एडिक्ट ही थे। हैली ने कहा की ,” मैं खुद ड्रग एडिक्ट इस आदमी के कारण बनी “। अब यह हेली कौन है – हेली असल में हंटर की भाभी है ,HUNTER के बड़े भाई का नाम था B U BIDEN, B U BIDEN यानी BIDEN का बड़ा बेटा। B U BIDEN एक बड़ा पॉलिटिशियन हुआ करता था लेकिन उसकी कैंसर से मौत हो गई थी। जब उसकी मौत हुई तो ब्रेन कैंसर से 2015 में B U BIDEN की मौत हुई तो यह जो भाभी श्री है इनकी यह HUNTER BIDEN के साथ रिलेशन में रही। इन्होंने रिलेशनशिप के दौरान अपने देवर को ड्रग्स में देखा और बंदूक खरीदते देखा। और वही इस बंदूक की जो गवाही है यह कोर्ट में देकर HUNTER BIDEN के खिलाफ गवाही दे आई। तो भाभी जो है वह इनके लिए काफी नुकसानदायक रही। इधर BIDEN महाशय अपने बेटे के साथ हो रहे इस बर्ताव को अपोजिशन के साजिश बताते रहे , कहा की – मेरा बीटा तो ड्रग्स लेता है तो भी ठीक है ,गन रखता है तो बुरा क्या है अमेरिका में सब रखते हैं। टेक्निकली इन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को यह कहते हुए फाइनली नकार दिया कि – उसे टारगेट किया जा रहा था ,लेकिन क्या यह पहले से इन्हें इग्नोर करते आ रहे थे ,जी नहीं। इन इलेक्शंस में यानी नवंबर 2024 में हुए राष्ट्रपति चुनावों से पहले जब-जब BIDEN से पूछा गया कि – क्या आप अपने बेटे पर लगे ड्रग्स के आरोपो को और उसके साथ रखे गए गन के आरोपी को क्षमा करेंगे ? तो इन्होंने हर बार एक ही लाइन बोली कि – मैं अपने बेटे को माफ नहीं करूंगा। प्रेजिडेंट BIDEN ने हर बार अपने इलेक्शंस में एक ही लाइन बोली कि – No one is above the law. यह जून 2024 की कटिंग है जिसके ऊपर अब ट्विटर ने नया कोट डाल दिया है कि No one is above the law कहेने वाले BIDEN ने अपने ही बेटे को 1 दिसंबर 2024 को रिहा कर दिया है।

ये भी पढ़िए>>> भविष्य के 5 best technology स्किल जो आपको देंगे बेहतर job सिक्योरिटी

यहां पर जून 2024 कि वह न्यूज़ कटिंग है जिसमें BIDEN ने कहा था कि – वह HUNTER BIDEN को 2018 वाले फायर आर्म यानी बंदूक रखने के मामले में माफी नहीं देंगे। इस 2024 जून में दिए गए बयान के मायने थे कि – इलेक्शंस में BIDEN अपने आप को मसीहा दिखाना चाहते थे कि मैंने बेटे की सजा भी माफ नहीं की , मैं कर सकता था। लेकिन जब BIDEN चुनाव हार गए तो फिर जाते-जाते बच्चे को तो राहत देके जाएगा एक बाप। ऐसे में JOE BIDEN ने अपनी तरफ से मतलब क्षमादान ना करने को कई बार कोट किया – मैंने कह दिया है कि मैं लॉ से बँधा हुआ हूं मैं जूरी के डिसीजन को मानूंगा। यानी जून 2024 से लेकर चुनाव तक यह बार-बार कहते रहे कि मैं न्यायपालिका के आदेश से बँधा हूं और मैं अपने बेटे को माफ नहीं करूंगा।

ये भी पढ़िए>>> Bhagam Bhag 2 Confirmed:निर्माता अक्षय कुमार, गोविंदा फिल्म में अधिक मनोरंजन का वादा करते हुए फिर साथ आएंगे

मजाक तो तब हुई जब इनके व्हाइट हाउस के स्पोक पर्सन से जब-जब पत्रकारों ने पूछा यह हर बार नो करती रही मल्टीपल टाइम। क्या BIDEN छोड़ेंगे ? नो। ऐसी क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है। मुद्दा यह नहीं है कि इन्होंने अपने बच्चों को छोड़कर के गुनाह कर दिया, राष्ट्रपति के पास पावर है छोड़ दिया। मुद्दा यह है कि इलेक्शन जीतने से पहले और जीतने के बाद के व्यक्ति में कितना अंतर है। यह सिधा इस बात का प्रमाण है कि अमेरिका का राष्ट्रपति इलेक्शन से पहले क्या था और जब वह राष्ट्रपति नहीं बन पाया तो अमेरिका के लिए कितना नुकसानदायक है। अमेरिका को खुद अब यह विचार करना होगा कि उन्हें राष्ट्रपति के चुनाव हारते ही किसी अन्य व्यक्ति को उस पद पर केवल कार्यवाहक के रूप में चलने दिया जाए ,यानि 20 जनवरी तक के जो आदेश हैं उनके लिए अमेरिका को चाहिए कि वह इन सारी चीजों में संशोधन करें, क्योंकि इस तरह से दुनिया को भी संकट में धकेल सकते हैं। यह पहली बार नहीं है ,जब BIDEN कुछ ऐसा कारनामा कर रहे हो। चुनाव से पहले BIDEN ने यूक्रेन के पूछे जाने पर उसे लॉन्ग रेंज मिसाइल की परमिशन नहीं दी थी। लेकिन चुनाव में हारने के बाद BIDEN ने यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल की परमिशन दे दी। अर्थात दुनिया को युद्ध के बिलकुल वर्ज पर जाकर खड़ा कर दिया। BIDEN के ऐसे बहोत से फैसले जो अमेरिकियों को और पूरी दुनिया को संकट में डालने वाले है साथ ही साथ दुनिया को एक और समझ देने वाले है की ये लोग किसी के सगे नहीं है।


BIDEN का जो बयान है की – मैंने अपने बेटे को टारगेट होते हुए देखा इसलिए उसे माफ़ किया ये तो अपनी ही चित और अपनी ही पट जैसी बात हो गयी। ऐसे में ही TRUMP का बयान आता है और वो कहते है की – अपने बेटे को माफ़ कर दिया समझ आता है ये मिस्सकैरिज ऑफ़ जस्टिस है ,लेकिन आपसे सवाल है की क्या 6 जनवरी 2021 के दंगों में जो लोग मुकदमा झेल रहे हैं ,कैपिटल हिल हिंसा के चलते क्या आप उन्हें माफ करेंगे ? पिछली बार जब चुनाव हुए थे ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल पर चढ़ाई कर दी थी अमेरिका में उन पर मुकदमे चल रहे हैं ,बहुत से लोग जेल में हैं। अब TRUMP के बारे में कहा जा रहा है की वह आते ही उन लोगों को क्षमादान देंगे। TRUMP के इस बयान के मायने भी यही निकाले जा रहे हैं ,लोगों में डर है कि BIDEN ने जो किया उससे वह TRUMP को और खुला हाथ दे गए। TRUMP BIDEN का नाम ले लेकर इस तरह के कई क्षमादान देंगे हालांकि TRUMP BIDEN के फैसले को तो नहीं पलट पाएंगे लेकिन अपने हित में यह बहुत सारे फैसले आने वाले समय में लेंगे। कुछ उस प्रकार से TRUMP अपने से पहले BIDEN ने यह किया BIDEN ने यह किया तो मैं भी करूंगा। HUNTER ने कहा कि अब मैं सुधर जाऊंगा ,मैं इस तरह की जो काम हुए हैं अब दोबारा से ऐसी चीज नहीं करूंगा। लेकिन BIDEN की पार्टी के लोगों ने इसमें गहरी निराशा व्यक्त की है ,वहीं दूसरी तरफ TRUMP की पार्टी के लोगों ने भी BIDEN पर गहरी निराशा व्यक्त की है।

ये भी पढ़िए>>> Fact check: क्या मोरिंगा( Moringa) में दही से नौ गुना अधिक प्रोटीन होता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *