ये जो आदमी आप देख रहे हो , क्या आपको पता है कि इसकी नेटवर्थ कितनी है ? क्या आपको पता है इसने बड़े-बड़े एक्टर्स को बीट कर दिया है ? क्या आपको पता है कि यह जो बंदा है यह आज 200 से ज्यादा बिजनेस का मालिक है। यह है विवेक ओबेरॉय , बड़ी जबरजस्त मूवीज बनाते थे। इनकी दम बहुत अच्छी मूवी थी ,लेकिन 30 से ज्यादा मूवीस में काम किया जिसमें से इनकी 70% मूवीस फ्लॉप है। अब आप बोलेंगे की ऐसे कैसे ? how is it पॉसिबल ?आज हम केस स्टडी करेंगे विवेक ओबरॉय की।
आखिरकार ये सब शुरू कैसे हुआ ? दोस्तों विवेक ओबेरॉय ने अभी रोल्स-रॉयस खरीदी 12 करोड़ की गाड़ी। अभी इन्होंने जो सीआरपीएफ के जो वीरगति को प्राप्त हुए ,उनकी विधवाओं को 25 फ्लैट गिफ्ट किये। और यही नहीं जो विवेक ओबेरॉय है इनकी जो कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड है इन्होंने 25 फ्लैट डोनेट किये ठाणे जिला में। ऐसे ही यह लगातार करते रहते हैं ,बहुत ज्यादा मदद करते रहते है , philanthropic में इनका नाम बहुत बड़ा है। लेकिन इससे बड़ी चीज ,हमारे इस समय बॉलीवुड का टॉप एक्टर कौन है ? – रणबीर कपूर हाईली सक्सेसफुल एक्टर है वह। रणबीर कपूर की वेल्थ कितनी है ? – टोटल नेटवर्थ कीतना है 350 करोड़। अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 आने वाली है 340 करोड़। प्रभास जो इतनी सारी मूवीस में काम करते रहते हैं , और बहोत सारा पैसा चार्ज करते हैं ,आधी मूवी का बजट वही ले जाता है 250 करोड़ का उनका नेटवर्थ है। रजनीकांत जो भारत के सबसे बड़े वन ऑफ द बिगेस्ट सुपरस्टार ,उनका नेटवर्थ है 400 करोड़। खान की बात कर ले ? – आपको शाहरुख़ खान का ही नेटवर्थ जो है लगभग 7500 करोड़ , यहाँ हम बोल सकते है की शाहरुख खान एक बहुत ही वेल इस्टैबलिश्ड एक्टर है। और आपको पता है विवेक ओबरॉय का कितना नेटवर्थ है ? – विवेक ओबरॉय का नेटवर्क है 1200 करोड़। रणबीर कपूर ,अल्लू अर्जुन ,रजनीकांत से बहुत ज्यादा विवेक ओबेरॉय ने कमाल कर दिया।
ये भी पढ़िए>>> RBI CONFLICT या खुद TATA SONS अपना IPO नहीं लाना चाहता?
सुरेश ओबरॉय जो ऑलरेडी बहुत ही वेल इस्टैबलिश्ड एक्टर थे ,उनकी यहाँ विवेक ओबरॉय का जन्म होता है ,3 सितंबर 1976 में जन्म हुआ। और विवेक ओबेरॉय जो है वह बहुत ही इंटेलिजेंट आदमी है ,हैदराबाद में जन्म हुआ ,वो पंजाबी है और उसके बाद इन्होंने पहले तो मेयो कॉलेज में पढ़ाई की अजमेर में ,उसके बाद मुंबई आये , वहा पर Mithibai College Science के थे ये , लेकिन इन्होने इकोनॉमिक्स ली तो इन्होंने सब कुछ समझा ,इन्होंने पूरा माइक्रो मैनेजमेंट समझा ,वो बताते हैं कि – “मैं अपने पिता से पैसे नहीं लेना चाहता था ,मेरे पिताजी ने बोला की कितनी तुमको पॉकेट मनी चाहिए ,तो मैंने कहा ₹500 ,पर मुझे ये भी नहीं चाहिए। तो उनको अगले दिन कॉलेज जाना था ,मैं किसी तरह कॉलेज गया ,एक-दो दिन तो लिफ्ट मांग के कॉलेज गया , फिर पैदल गया। लेकिन उसके बाद जो है मैंने सोचा ऐसे तो नहीं चलेगा कुछ ना कुछ करना पड़ेगा , किसी ने मुझे स्पॉट किया बोला आपकी आवाज बहुत अच्छी है ,तो मैंने डबिंग कि। उस समय काफी ज्यादा UTV का छोटासा स्टूडियो होता था ,तो वहां पर मैंने जाकर डबिंग की। इस तरीके से डबिंग रोल्स जो मुझे मिले ,रेडियो में मैंने काम किया ,उससे मैंने पैसे कमाए। तो मेरे पिताजी ने एक बार देखा कितना पैसा कमा रहा है ,और इतनी कम उम्र में 17 ,18 साल की उम्र है। तो फिर पिताजी ने कहा – कि इतने पैसे कहां से आ रहे हैं ? तो मैंने उनको समझाया तो पिताजी बहुत खुश हुए। उसके बाद ये इकोनॉमिक्स कि विवेक ओबेरॉय ने ,11 ,12 इनका SCIENCE था लेकिन फिर ग्रेजुएशन में इकोनॉमिक्स किया। मैंने इकोनॉमिक्स में जो भी सीखा वो मैंने अप्लाई किया ,मैंने माइक्रो फाइनेंस किया। बताते हैं कि मेरे कॉलेज के सामने जितने भी छोटे-छोटे ठेले थे वडा पाव के ,डोसा के ,सबका मैंने बिजनेस शुरू किया और एक समय तो ऐसा है जब ग्रेजुएशन हुआ तो जितने भी छोटे-छोटे ठेले थे वो सब अच्छा खासा पैसा कमा रहे थे । फिर 18 साल के अंदर अंदर मैं स्टॉक में घुसा लेकिन मुझे 32 लाख का लॉस हो गया ,फिर 19 साल मैं कमोडिटी में घुसा ,अगले 2 साल बाद मुझे दुगना प्रॉफिट हुआ। उसके बाद मैं अमेरिका गया , वह मैंने एक्टिंग सिख के आया और उसके बाद सुरेश ओबेरॉय ने कहा की चलो तुमको लॉन्च कर देते है पिक्चर बना के। लेकिन विवेक ने कहा की – नहीं मैं खुद से लॉन्च होना चाहता हूँ मतलब एक तरीके से मैं खुद से मेहनत करना चाहता हूँ ये आपकी दी हुई चीज मैं नहीं लेना चाहता क्योकि बाद में प्रॉब्लम होगी। कितनी बड़ी बात है ये ,ये लेसन है लाइफ का – की हम लोग इतना बोलते है हमारे मां-बाप ने ये नहीं दिया ,वो नहीं दिया। लेकिन विवेक ओबेरॉय ने कहा – नहीं मुझे खुद बनाना है।
ये भी पढ़िए>>> FDI in India Crosses $1 Trillion: भारत पर दुनिया का तेजी से बढ़ रहा है भरोसा
उसके बाद राम गोपाल वर्मा की मूवी थी “कंपनी ” उसके लिए ऑडिशन देने गए तो फिर राम गोपाल वर्मा ने कहा कि यह कैसे तुम कर पाओगे , तुम जाओ निकलो तो फिर उसके बाद राम गोपाल वर्मा को कन्विंस करने के लिए बाकायदा खोली में रहे 12 -13 दिन ,उसके बाद यहाँ पर आये एकदम टपोरी बनके। उसके बाद रामगोपाल वर्मा इतने इम्प्रेस हो गए की विवेक को कास्टिंग कर लिया ,और बाद में इन्होने बताया की मैं सुरेश ओबरॉय का बेटा हूँ ,तो राम गोपाल वर्मा बोले की तुमको पहले बताना चाहिए था न तुरंत ले लेते। उसके बाद काफी ज्यादा कंपनी मूवी हिट हुई फिर हम सबको पता है कि सलमान खान के साथ फॉल आउट हुआ ऐश्वर्या राय के साथ और यह विवेक ओबेरॉय जो है वह खुद भी मानते हैं कि मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी ,ऐश्वर्या राय गर्लफ्रेंड हुआ करती थी और उसके बाद सलमान खान को इन्होने फोन मिला दिया ,इन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसके बाद इनको किसी ने पिक्चर नहीं दी , कोई भी मूवी इनको मिली नहीं , और बताते है की – उस समय जो मुझे एडवाइस दे रहा था ,यह बहुत ही गलत हुआ मेरे साथ लेकिन वहां से फिर उठे मीन व्हाइल ये पिक्चर करते रहे। 2002 से लेकर 2009 तक इधर-उधर की पिक्चर करते रहे ,लेकिन सबसे बड़ी बात यह पैरेलली अपना बिजनेस चला रहे थे ,इन्होंने अपना बिजनेस खोला और उस बिजनेस ने इनको बहुत प्रॉफिट दिया। वैसे तो यह बहुत सारे छोटे-मोटे स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करते रहते हैं ,लेकिन इनका जो मेन बिजनेस है ,वो है इनका इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी क्योंकी सबसे ज्यादा पैसा किसमें रियल स्टेट में। और इसी वजह से जो VIVEK OBEROI IS AMONG THE RICHEST ACTORS IN INDIA। दो कंपनी इनकी मेन है , कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है जो मेगा एंटरटेनमेंट के नाम से है और एक्वा आरो कभी जो बहुत बड़ा सऊदी में प्रोजेक्ट चल रहा है 2300 करोड़ का प्रोजेक्ट है ये जो Marjan Island में है। और फाउंडर है यह स्वर्णिम यूनिवर्सिटी के भी और बहुत सारे एंजल इन्वेस्टर काफी स्टार्टअप्स में , 200 कंपनी के मालिक के तरीके से। जिसकी वजह से इनका जो वेल्थ पोर्टफोलियो बहुत ही जबरदस्त है। एक्चुअल में इनको एक एक्टर की तरह नहीं माना जाता है , HE IS NOT THE FLOP ACTOR , HE IS THE RIHEST ACTOR। ज्ञानी आदमी जो है ना वह हर जगह अपने इन्होंने बता दे की – मैंने जो पढ़ा और उसको मैंने अप्लाई किया ,एक अच्छी डिग्री ली मैंने ,अच्छे से पढ़ाई की मैंने और उस पढ़ाई को मैंने अप्लाई किया रियल लाइफ में। ये बताते है की एक्टिंग मेरा पैशन है लेकिन बिजनेस मे नेबलर है। मैंने खूब पैसा कमा लिया शुरुआत में बहुत ज्यादा पैसा कमा लिया बिजनेस से उसके अगर मैं एक्टिंग नहीं भी करता तो भी मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं होती , वह मेरी हॉबी थी। मैं इसीलिए लोगों से कहता हूं कि अपनी इकोनामिक इंडिपेंडेंस बढ़ाओ ताकि अगर तुम एक जगह से गिरो भी तो दूसरा संभाल ले तुमको। MONEY CAN BUY YOUR FREEDOM और एक peace and security बिल्कुल सही बात है। बहोत सारी मूवीस में ,वेब सीरीज में ,यह फंड भी करते हैं ,इवेंट को भी मैनेज करते हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी भी चलाते हैं। इससे हम एक ही चीज सीखते है ये की knowledge is very important। पैसा कमाओ ,खूब कमाओ और पैसा कमाने का सबसे शानदार तरीका ज्ञान ही है।
ये भी पढ़िए>>> बिटकॉइन $1 लाख के पार : क्यों आसमान छू रही है बिटकॉइन की किंमत?