Breaking
January 5, 2025

इजरायल में फिलिस्तीनी वर्कर्स को रिप्लेस कर दिया है इंडियन वर्कर्स ने: इससे इंडिया को क्या मिलेगा?

ISRAEL के बारे में हमें एक बात एक्सेप्ट करनी होगी ,जो यह लोग प्लान करते हैं ऐवेंंचुअली उसी के हिसाब से चीज होती है। आपको याद होगा एक साल पहले यह न्यूज़ सामने आई थी कि – इसराइल इंडियन वर्कर चाहता है। अब देखिए इतने सारे इंडियन वर्कर्स इजराइल में काम कर रहे हैं की फिलिस्तीनी वर्कर्स को ऑलमोस्ट इंडियन वर्कर्स ने रिप्लेस कर दिया है। इजरायल में आज का समय यह दृश्य कॉमन हो चुका है कि – इंडियन वर्कर्स इजराइल का इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर ,रियल एस्टेट सेक्टर खुद आगे बढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़िए>>> क्या पाकिस्तानी आर्मी बांग्लादेश में जा रही है?

 

यहां पर आप देख पाओगे “16,000 Indians Replace Palestinian Workers In War-Hit Israel ” यह सारे कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को इसराइल में 7 अक्टूबर के बाद से काम करने का एक अवसर मिला था। 7 अक्टूबर 2023 में आपको याद होगा इसराइल पर बड़ा आक्रमण हुआ था हमास ने कई इसराइली सिविलियनस को मार दिया था और उसके बाद सिक्योरिटी मेजर इसराइल ने सभी पलिस्तीनियन वर्कर्स को इसराइल से बैन कर दिया क्योंकि फिलिस्तीन जो वेस्ट बैंक है और गाजा पट्टी है वहां से बहुत सारे वर्कर्स आकर इजराइल में काम करते थे ,पैसा कमाते थे। पर अब आज के समय उनकी जो जॉब है ये जा चुकी है और इनको रिप्लेस कर रहे हैं आज के समय इंडियन वर्कर्स। कई इजरायल के जो रियल एस्टेट सेक्टर के बहुत बड़े टायकूंस है ,बड़े इन्वेस्टर है ,यह लोग ऑन रिकॉर्ड कह चुके हैं की इनका लॉन्ग टर्म प्लान तो यह है कि – 50000 से 1 लाख इंडियन वर्कर्स यह इजराइल में काम करेंगे बेसिकली इजरायल की पूरी वर्कफोर्स यह इंडियन से बनी होगी और इजरायल ने यहां पर देखिए यह बात सीखी है कि अगर यूनाइटेड अरब एमिरेट्स ,सऊदी अरब वेरियस कंट्रीज में मेजॉरिटी आफ वर्कर्स यह इंडियन हो सकते हैं।

ये भी पढ़िए>>> SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन

यहां पर आप देख पाओगे यह वीडियो इससे आप समझ पाओगे कि इजरायल की आने वाले समय में क्या प्लान है। अभी के लिए तो जो इंडियन वर्कर्स इजराइल में जा रहे है ,यह कंस्ट्रक्शन रियल एस्टेट सेक्टर में प्रिमरिली काम कर रहे हैं। मगर आप फ्यूचर में अगर देखोगे इजराइल का मानना यह है इनका हेल्थकेयर सेक्टर हो ,कोई भी सेक्टर हो जहां पे इनको वर्कर चाहिए ,जहां पर इनको बहुत सारी मैनपॉवर चाहिए ,वहां पर इंडियन हर जगह आपको दिखेंगे और अगर यहां पर आप लोगों का सवाल यह है कि इंडियन वर्कर्स की सेफ्टी का क्या ?

ये भी पढ़िए>>> Amla (Indian Gooseberry): रोजाना खाली पेट 1 आंवला चबाने के फायदे

भारत में कई पॉलीटिशियंस है ,इन्होंने ओपनली यह बात बोली है कि – जो इंडियन वर्कर्स आज के समय इजरायल में काम कर रहे हैं , इनको वापस ला लेना चाहिए क्योंकि उस टाइम ईरान इसराइल पर लगातार मिसाइल से अटैक कर रहा था। आज भी कोई बड़ी बात नहीं है कि ईरान अचानक से इसराइल पर एक फिर से बड़ा अटैक कर दे। देखिए इंडियन वर्कर्स ने अपनी तरह से जो कई हजारों इंडियन वर्कर्स कई महीनो से इसराइल में काम कर रहे है उन्होंने अपनी तरफ से बात बताई है ,इजरायल का जो डिफेंस मेकैनिज्म है यह काफी हद तक सॉर्टेड है ,जैसे ही इसराइल पर खतरा आता है ,किसी भी टाइप का अटैक हो रहा होता है पूरे इजराइल में सायरन बजाने स्टार्ट हो जाते हैं। सायरन का मतलब यही है कि आप जो शेल्टर है वहां पर चले जाइए और जहां पर यह लोग काम करते हैं वहां पर बम शेल्टर इन्होंने बना रखे हैं। तो जैसे ही सायरन रुकता है ,वर्कर्स बाहर आते हैं और अपना काम करना स्टार्ट कर देते हैं। तो ज्यादातर जो इंडियन वर्कर्स काम कर रहे है इसराइल में ,उन्होंने यह कहा है “‘Nothing to Be Afraid Of…'” और इंटरेस्टिंग बात नोट करने वाली यह है कि इजरायल में अभी तक एक भी इंडियन वर्कर की ना मृत्यु हुई है ,ना उसको चोट लगी है।

ये भी पढ़िए>>> भारत का नौसैनिक परमाणु शक्ति K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की परीक्षण सफल

अभी यहां पर आपका एक सवाल यह आएगा कि इसराइल को इतने सारे कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की आवश्यकता क्यों है इंडिया से ? तो इसका रीजन बहुत ही सिंपल है। इजराइल का जो में कंट्री का एरिया है वहां पर तो इनको इंफ्रा स्ट्रक्चर बनाना ही है ,पर रिसेंटली सीरिया से गोलन हाइट का जो इसराइल ने एक्स्ट्रा एरिया कब्जा लिया है ,यहां पर इजरायल का प्लान यह है कि आने वाले कुछ सालों में यह आबादी डबल करने वाले हैं। अब आप आबादी डबल कैसे करोगे ? आपको उसके लिए चाहिए घर ,आपको चाहिए कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और एक बार को आप कह सकते हैं चाहे इंडियन कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को ये यहां पर ना लेकर आए , इजरायली कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को यूज करें तब भी उस केस में भी इजराइल का जो यह मेन एरिया है ,जो इनका लैंड है यहां पर उस केस में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की कमी आने वाली है। जो इजराइल का एक ग्रैंड प्लान है उसमें इनडायरेक्ट इंडियन वर्कर्स इजरायल की हेल्प कर रहे होंगे और इजरायल बहुत ही जल्द गोलन हाइट्स में अपनी आबादी बहुत ज्यादा बढ़ा देगा। इससे इजराइल के लिए नई इकोनामिक अपॉर्चुनिटी आएंगी और साथ ही साथ रीजन की जो जिओ पॉलिटिक्स है यह भी कंपलीटली चेंज हो जाएगी क्योंकि इसराइल धीरे-धीरे एक्सटेंशन करना स्टार्ट कर देगा और इंडियन पर्सपेक्टिव से अगर हम बात करें तो जो रेमिंटेसेस भारत में आ रहे हैं ,जो आलरेडी 130 बिलियन डॉलर के भी ऊपर है ,यह और ज्यादा बढ़ जाएंगे ,सीन्स इंडियन वर्कर्स ह्यूज स्केल पर इजरायल में इन द फ्यूचर काम करने वाले हैं।

ये भी पढ़िए>>> Russia invent Cancer Vaccine:जानिये कैसे पूरी मानवजाति के लिए वरदान साबित हो सकती रूस की Cancer Vaccine!!

अभी तो शुरुआत है ,कोई बड़ी बात नहीं आने वाले कुछ सालों में जेनुइनली 100000 इंडियन वर्कर्स इजराइल में काम कर रहे होंगे। अब यहां पर एक क्वेश्चन सामने ही आता है कि – इंडिया को इजरायल से क्या मिलेगा ? हमारी डेवलपमेंट कैसे होगी ?देखिए इसराइल ने रिसेंटली एक स्टेटमेंट दिया है ,इजराइल के जो ENVOY है , इन्होंने इंडिया से यह कहा है “बहुत ही जल्द इंडिया में इसराइल कंपनी सेमीकंडक्टर की फील्ड में मेजर इन्वेस्टमेंट करेंगे”। इजराइल का यह मानना है कि इंडिया को सचमे अगर एक सेमीकंडक्टर की फील्ड में एक जॉइंट बनाना है तो उस केस में इजरायल के साथ पार्टनरशिप क्रिटिकल होने वाली है और यहां पर जो कंपनी है टावर सेमीकंडक्टर एक इसराइल कंपनी है जो स्पेशलाइज्ड करती है इन मैन्युफैक्चरिंग इंटीग्रेटेड सर्किट्स यह माना जा रहा है बिलियंस आफ डॉलर्स भारत में इन्वेस्ट करने वाली है। तो इंडियन पर्सपेक्टिव से आप अगर देखे तो एक तो हमारे वर्कर्स को रोजगार वहां पर मिल रहा है ,वह लोग रेमिटेंस भारत में ला रहे हैं और साथ ही साथ सीन्स इंडियन वर्कर्स इतना क्रिटिकल रोल प्ले कर रहे हैं इजरायल की डेवलपमेंट में तो उसके बदले में इसराइल इंडिया में हैवी बिलियन और डॉलर्स की इन्वेस्टमेंट करने वाला है। मगर पर आप देख पाओगे इजरायल की एक विजन थी ,इन लोगों ने एक प्लान किया था और आज के समय उस विजन के हिसाब से काम इन्होंने प्रॉपर ली शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़िए>>> 36 साल से बैन की हुयी किताब अब भारत में हुयी रिलीज : जानिए क्या है पूरा मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *