Breaking
February 1, 2025

क्या पाकिस्तानी आर्मी बांग्लादेश में जा रही है?

क्या पाकिस्तान आर्मी बांग्लादेश में जा रही है ? रिसेंटली इस टॉपिक से रिलेटेड बहुत सारे आर्टिकल्स पब्लिश्ड हुए के पाकिस्तान आर्मी प्लान कर रही है कि यह बांग्लादेश में पहली बार वापस जाएंगे since 1971। 1971 से पहले जैसे आप लोग जानते हैं पाकिस्तान बांग्लादेश एक कंट्री हुआ करते थे ,बांग्लादेश को ईस्ट पाकिस्तान कहा जाता था ,उसके बाद इंडिया-पाकिस्तान की वॉर हुई तो 1971 इंडिया-पाकिस्तान वॉर उसके रिजल्ट में पाकिस्तान को ईस्ट पाकिस्तान खो देना पड़ा और यह एक नया कंट्री बना जिसको हम आज के समय बांग्लादेश कहते हैं।

ये भी पढ़िए>>> IPO: कैसे ख़रीदे आईपीओ?

अब वह बांग्लादेश की जो अब नई सरकार है मोहम्मद यूनुस। यह पाकिस्तान के साथ बहुत ज्यादा फ्रेंडली है और उसके बाद अचानक से हमने यह देखा है की – इंडिया में सबसे बड़ा कंसर्न यह सामने आ गया कि “पाकिस्तानी मिलिट्री क्या वापस बांग्लादेश जाएगी ?” 50 साल से भी ऊपर हो चुके हैं ,एक लंबे टाइम के बाद क्या पॉसिबिलिटी है के पाकिस्तानी आर्मी मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए या फिर किसी योद्धा अभ्यास के लिए यह जाए बांग्लादेश में ? क्या यह दृश्य भी देखना पड़ेगा ?इससे रिलेटेड देखिए भारत में बहुत सारे लोगों ने आर्टिकल पब्लिश किये , वीडियो बना दी गई मगर आपको एक बात जाननी बहुत इंपॉर्टेंट है कि बांग्लादेश की आर्मी ने यह सारी रिपोर्ट्स को रिजेक्ट कर दिया है और यह कहा है कि पाकिस्तान की मिलिट्री हमारे देश में नहीं आ रही।

ये भी पढ़िए>>> SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन

ये भी पढ़िए>>> Case study of Vivek Oberoi: सिर्फ एक्टर या सक्सेसफुल बिज़नेसमैन और इन्वेस्टर!

इधर आप देख पाओगे यह बांग्लादेश का न्यूज़ आउटलेट है THE BUSINESS STANDARD उसके अलावा वेरियस और उनके न्यूज़ आउटलेटस है THE FINANCIAL EXPRESS बहुत सारे आपको आर्टिकल मिल जाएंगे। हर जगह यह बात लिखी गई है कि बांग्लादेश आर्मी ने रिजेक्ट कर दी है,ट्रैश कर दी है इंडिया के आनंदबाजार एक न्यूज़ आउट इंडिया में बंगाली में ये लोग न्यूज़ पब्लिश करते हैं। यही से सबसे पहले खबर फैली थी – कि पाकिस्तान की आर्मी बांग्लादेश में आएगी ,कोचिंग की ट्रेनिंग होगी ,कुछ ज्यादा विकास होगा ,तो बांग्लादेशी आर्मी ने यह सारी बातें रिजेक्ट कर दी है।

ये भी पढ़िए>>> DELHI POLLUTION ABOVE DANGER ZONE:क्या कुछ सिख सकती है दिल्ली बीजिंग से?

और यहां पर आप देख पाओगे बांग्लादेश में भी एक ISPR है (INTER SERVICES PUBLIC RELATIONS) इनका एक अलग से डिपार्टमेंट है ,जो मीडिया से बात करता है। इन्होंने यहां पर यह बात कही है की सबसे पहले इंडिया के न्यूज़ पेपर ने जो यह रिपोर्ट छापी की – पाकिस्तान की मिलिट्री बांग्लादेश में आएगी ,इनको सबसे पहले बांग्लादेश के आर्मी से पूछना चाहिए था की – क्या सचमे यह होगा या नहीं होगा ? इन लोगों ने ऐसा किया नहीं खुद यह रिपोर्ट छाप दी और आगे यह लोग ऐड करते हैं – कि बांग्लादेश के फ्रेंडली रिलेशंस कई कंट्रीज के साथ
है मगर “There is no plan for any training team or delegation of the Pakistan Army to come to any cantonment in Bangladesh for training. This claim is baseless and not in line with reality,” it said. अब आगे एक और सवाल यह आया – मगर फिर ऐसी रिपोर्ट्स क्यों आई थी ?इससे पहले की आप लोग पाकिस्तान से वेपन परचेस कर रहे हैं , उसको तो आप रिजेक्ट नहीं कर सकते ,उसके जवाब में यह लोग कहते हैं कि देखिए हम लोग वेपन अपनी रेक्वायर्मेंट के हिसाब से कई कंट्री से परचेस करते हैं। उस बात को इन्होंने रफा दफा कर दिया ,पर मेन बात बांग्लादेश के आर्मी ने यहां पर यह कही है – कि कोई भी इस वक्त प्लान नहीं है ,पाकिस्तान आर्मी या फिर इनके डेलिगेशन का भी आने का बांग्लादेश में। अब ये जो लाइन है बांग्लादेश ने बार बार क्यों दोहराई है ? बांग्लादेश इतनी जल्दी से यह सब रिपोर्ट को रिजेक्ट क्यों कर रहा है ? कि फरवरी 2025 में बांग्लादेश में पाकिस्तान की आर्मी आएगी। इसके कई रीजन है ,एक बार को आप सोच सकते हैं जिस तरीके से बांग्लादेश लिटरली इंडिया के अगेंस्ट होस्टाइल्स एक एटीट्यूड दिखा रहा है। आप समझ सकते हैं एक बार – की इंडियन मीडिया ने जब यह रिपोर्ट फैलाई थी तो बांग्लादेश चुप रहा था ,बांग्लादेश कहता है की – ठीक है इनको मानने दो की पाकिस्तान की आर्मी आ रही है ,इन लोगों ने सारी रिपोर्ट रिजेक्ट क्यों करी है ? इसके पीछे देखिये बहोत ही बड़ा कारन है “भूक ” , जी हां आपने सही पढ़ा , चावल की भूख

 

ये भी पढ़िए>>> Russia invent Cancer Vaccine:जानिये कैसे पूरी मानवजाति के लिए वरदान साबित हो सकती रूस की Cancer Vaccine!!

बांग्लादेश का जो भी राइस का इनके पास स्टोरेज था जो इनको राइस बाँटने थे अपने देश में ,इसका 1. 1 मिलियन तो हाल ही में जो इनके बाढ़ आयी इनके देश में ,उसमें डिस्ट्रॉय हो गया। उसके अलावा बांग्लादेश बहुत सारे चावल म्यांनमार से परचेस करता था ,आपको पता है म्यांनमार बांग्लादेश बॉर्डर पर प्रॉब्लम आ गई है ,ARAKAN ARMY ने बॉर्डर को ब्लॉक कर दिया है। तो बांग्लादेश में आज के समय फूड की बहुत ज्यादा शॉर्टेज आ चुकी है और यह फूड क्राइसिस की वजह से पॉसिबिलिटी है कि बहुत लोग बांग्लादेश में बुरी तरीके से सफल करें रहे है ,गरीब लोगों की हम बात कर है। ऐसे टाइम में एक कंट्री जो सचमे बांग्लादेश को बचा सकता है वह ” भारत ” है ,आपने एक बात नोट करी होगी – कि बांग्लादेश में जो मोहम्मद यूनुस के करीबी एक व्यक्ति है ,उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया मैप के इंडिया को तोड़ेंगे और वेस्ट बंगाल का हिस्सा कब्जा कर लेंगे और डर के मारे उस आदमी ने वह पोस्ट डिलीट कर दी। अगर मोहम्मद यूनुस या बिल्कुल जो बांग्लादेश में टॉप ब्रास के लोग हैं उन्होंने उसको कहा हो – कि अभी के लिए ऐसी पोस्ट मत कर दो ,अभी के लिए थोड़ा सा बैकट्रेक कर लो इस मामले में क्योंकि इंडिया की आवश्यकता है , इंडिया से 2 लाख टन चावल यह भेजा जा रहा है बांग्लादेश को ,बांग्लादेश की जनता को लिटरेरी इंडिया हंगर से बचाएगा। अगर इंडिया ऐसे टाइम में चावल का एक्सपोर्ट रोक दे ,कुछ भी कह कर देखिए हमें भी आशंका है कि कल को चावल हमारे यहां कम हो जाए ,चावल के दाम बढ़ जाए तो हम इस वक्त नहीं कर सकते आपकी हेल्प ,बांग्लादेश में कई लोग हो सकता है भूख के मारे मर जाए ,तो इंडिया बहुत ज्यादा हेल्प कर रहा है बांग्लादेश की ,तो इसलिए उनकी जो आर्मी है यह बिल्कुल सामने आई है और यह का है कि जो भी मीडिया रिपोर्ट से की – पाकिस्तान आर्मी आने वाली है बांग्लादेश में यह बिल्कुल झूट है अभी के लिए इनका कोई ऐसा प्लान नहीं है। एक बार उनके जो राइस के स्टॉक से रिफिल हो जाए और उनके यहाँ फ़ूड क्राइसिस है यह गायब हो जाए फिर उसके बाद कोई बड़ी बात नहीं है , मोहम्मद यूनुस के सपोर्टर इंडिया के टेढ़े सीधे नक्शे ,यह बनाना स्टार्ट कर दे यह पाकिस्तान को इनवाइट करना स्टार्ट कर दे ,पहले डेलिगेशन को इनवाइट करेंगे फिर कोई बड़ी बात नहीं है ,कोई नई मिलट्री एक्सरसाइ बना ले उसमें गए कि हां पाकिस्तान के सोल्जर भी आएंगे। तो आप कह लीजिए टेंपरेरी बांग्लादेश ने थोड़ा सा परिवर्तन दिखाने की कोशिश करी है पर यह नहीं कि इंडिया बांग्लादेश का रिलेशन अच्छे हो रहे हैं , अभी के लिए तो पाकिस्तान आर्मी बांग्लादेश नहीं जा रही।

ये भी पढ़िए>>> 36 साल से बैन की हुयी किताब अब भारत में हुयी रिलीज : जानिए क्या है पूरा मामला।

ये भी पढ़िए>>> 5+ Health Benefits of Raw Banana: हरे केले के फायदे आपको हैरान कर सकते हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *