UP उपचुनाव के नतीजों में NDA गठबंधन को बंपर जीत मिली है. 9 में से 7 सीटों पर NDA ने जीत दर्ज की है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की और जनता का आभार जताया. योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व को जीत की वजह बताया।
UP उपचुनाव के नतीजों में NDA गठबंधन को बंपर जीत मिली है. 9 में से 7 सीटों पर NDA ने जीत दर्ज की है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की और जनता का आभार जताया. योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व को जीत की वजह बताया।
ये भी पढ़िए>>>Maharashtra and Jharkhand के नतीजों में भारतीय राजनीती के लिए क्या मायने है?
यूपी उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, “पूरे प्रदेश में फैले हुए विधानसभा सीट है, जिनमें भाजपा गठबंधन में 7 सीटें जीती हैं। इस ऐतिहासिक विजय के लिए इसका श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को उनके मार्गदर्शन को जाता है। क्योंकि उनका यशस्वी नेतृत्व मार्गदर्शन ही डबल इंजन सरकार को सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि की मार्ग पर आगे बढ़ाकर लोक कल्याण के कार्य को जमीनी धरातल पर उतारने का काम करता है। ये पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है।
ये भी पढ़िए>>>Gold investment in India: भारत में सोने में निवेश कैसे करें
UP की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का ”पीडीए” (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक) का फॉर्मूला कामयाब नहीं हो सका है। ”पीडीए” के बिखरने से उपचुनाव में सपा पिछले विधानसभा चुनाव में जीती कुंदरकी व कटेहरी की सीटों से भी हाथ धो बैठी है।जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से सीसामऊ, कुंदरकी, करहल व कटेहरी की सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने जीत दर्ज की थी। उपचुनाव में सपा सीसामऊ व करहल की सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी है।
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ”बटेंगे तो कटेंगे” बयान के बाद शुरू हुई जुबानी जंग के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ”जुड़ेंगे तो जीतेंगे” का नारा देकर चुनाव को रोचक बना दिया था।
ये भी पढ़िए>>>IPO: कैसे ख़रीदे आईपीओ?